Preparation for Public Service Commission Competitive Examination

लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

टेस्‍ट पेपर

बहु विकल्‍पीय प्रश्‍न हल करिये

शार्ट आंसर एवं लेख टाइप

वापस जायें / Back

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजातियों तथा अनुसूचित क्षेत्रों के संबंध में सामान्य जानकारी

  1. राज्य में कुल 146 विकासखण्ड है जिनमें आदिवासी विकास खण्डों की संख्या 85 है.
  2. छत्तीसगढ़ राज्य में 11 लोकसभा क्षेत्र है. इनमें से 4 अनुसूचित जनजाति, 1 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
  3. इसी तरह राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, इसमें से 39 सीटें (29 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के लिए) आरक्षित है.
  4. छत्तीसगढ़ 1,35,133 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. 81,861.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र के रूप में घोषित है जो राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 60.58 प्रतिशत है. अनुसूचित क्षेत्र राज्य के 19 जिलों (13 पूर्ण एवं 06 आंशिक) में फैला हुआ है.
  5. राज्य की कुल अनुसूचित जनजाति जनसंख्या (जनगणना 2011) 78.22 लाख है. अनुसूचित क्षेत्र की कुल जनसंख्या 102.79 लाख (जनगणना 2011) हैं, जिसमें अनुसूचित जनजाति जनसंख्या 58.69 लाख (57.09%) है. राज्य का सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के अन्तर्गत है.
  6. प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों का विकास आदिवासी उपयोजना की अवधारणा के अनुरूप किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजाति गोड़ हैं. इसकी विभिन्न उपजातियाँ माड़िया, मुरिया, दोरला, आदि है. इसके अतिरिक्त उरांव, कंवर, बिंझवार, बैगा, भतरा, कमार, हल्बा, सवरा, नागेशिया, मंझवार, खरिया और धनवार जनजाति बड़ी संख्या में है. प्रदेश का सम्पूर्ण आदिवासी उपयोजना क्षेत्र प्रशासकीय दृष्टि से 19 एकीकृत आदिवासी परियोजनाओं, 9 माडा पाकेट तथा 2 लघु अंचलों में विभक्त है. आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 24 जिले (13 पूर्ण एवं 11 आंशिक) एवं 85 आदिवासी विकास खण्ड पूर्ण रूप से तथा 27 सामुदायिक विकास खण्ड आंशिक रूप से शामिल हैं.
  7. छत्तीसगढ़ राज्य में 5 विशेष पिछड़ी जनजातियां हैं - बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर तथा अबूझमाड़ियां. वर्ष 2005-06 में हुए बेस लाईन सर्वे के अनुसार प्रदेश में इनकी जनसंख्या 1.55 लाख है.
  8. राज्य में 6 विशेष पिछड़ी जनजाति विकास अभिकरण एवं 9 प्रकोष्ठ गठित है. राज्य शासन व्दारा वर्ष 2002-03 में पंडों तथा भुंजिया जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजातियों के समतुल्य मानते हुए इनके लिए पृथक-पृथक अभिकरण क्रमशः सूरजपुर जिले में पंडो जनजाति के लिए तथा गरियाबंद जिले में भुंजिया जनजाति के लिए गठित किए गए हैं.

प्रदेश में घोषित अनुसूचित क्षेत्र

भारत सरकार के असाधारण राजपत्र भाग-दो, अनुभाग-तीन, उप अनुभाग (1) दिनांक 20 फरवरी, 2003 में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रकाशित अनुसूचित क्षेत्र संबंधी

आदेश के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित अनुसूचित क्षेत्र:-

छत्तीसगढ़

  1. सरगुजा जिला
  2. कोरिया जिला
  3. बस्तर जिला
  4. दन्तेवाड़ा जिला
  5. कांकेर जिला
  6. बिलासपुर जिले में मरवाही, गौरेला-1, गौरेला-2 आदिवासी विकास खण्ड, और कोटा राजस्व निरीक्षक सक्रिल
  7. कोरबा जिला
  8. जशपुर जिला
  9. रायगढ़ जिले में धर्मजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, लैंलूंगा और खरसिया जनजाति विकासखण्ड।
  10. दुर्ग जिले में डौण्डी जनजाति विकासखण्ड
  11. राजनांदगांव जिले में चौकी, मानपुर और मोहला जनजाति विकासखण्ड
  12. रायपुर जिला में गरियाबंद, मैनपुर, और छुरा जनजाति विकासखण्ड
  13. धमतरी जिले में नगरी, (सिहावा) जनजाति विकासखण्ड
क्र.जिलापरियोजना माडालघु अंचल
1बस्तर 1 – जगदलपुर
2 कोण्डागांव 2 – कोण्डागांव
3 नारायणपुर 3 – नारायणपुर
4 कांकेर 4 - भानुप्रतापपुर
5 दन्तेवाड़ा 5 – दन्तेवाड़ा
6 सुकमा 6 – कोन्टा
7 बीजापुर 7 – बीजापुर
8 गरियाबंद 8 – गरियाबंद
9 बलौदाबाजार 1 -बलौदा बाजार 1 - धुरीबांधा
10 धमतरी 9 – नगरी 2 – गंगरेल
11 महासमुन्द 3 - महासमुन्द -1
4 - महासमुन्द -2
12 बालोद 10 - डोण्डीलोहारा
13 राजनांदगांव 11 - राजनांदगांव 5 – नचनियां 2 - बछेराभाटा
14 कवर्धा 6 – कवर्धा
15 सरगुजा 12 - अंबिकापुर
16 सूरजपुर 13 – सूरजपुर
17 बलरामपुर 14 -पाल (रामानुजगंज)
18 कोरिया 15 – बैकुण्ठपुर
19 कोरबा 16 – कोरबा
20 बिलासपुर 17 – गौरेला
21 जांजगीर-चांपा 7 – रूगजा
22 रायगढ़ 18 - धरमजयगढ़ 8 – सारंगढ़
9 –गोपालपुर
23 जशपुर 19 - जशपुरनगर

छत्तीसगढ़ - उपयोजना क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र का परिदृश्य

  1. छत्तीसगढ़ (जनगणना 2011)
    1. प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल 1,35,133 वर्ग किमी.
    2. प्रदेश की कुल जनसंख्या 255.45 लाख
    3. प्रदेश की कुल अनुसूचित जनजाति जनसंख्या 78.22 लाख
    4. प्रदेश की कुल अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत 30.62%
  2. आदिवासी उपयोजना:-(जनगणना 2011)
    1. आदिवासी उपयोजना का क्षेत्रफल 88,000 वर्ग किमी.
    2. आदिवासी उपयोजना का प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल से प्रतिशत 65.12%
    3. कुल उपयोजना क्षेत्र में अनुसूचित क्षेत्र 93.02%
    4. उपयोजना क्षेत्र की कुल जनसंख्या 115.61 लाख
    5. उपयोजना क्षेत्र की जनसंख्या का राज्य की कुल जनसंख्या से प्रतिशत 45.26%
    6. उपयोजना क्षेत्र की कुल जनसंख्या का उपयोजना क्षेत्र की अनु.ज.जा. जनसंख्या का प्रतिशत 56.09%
    7. अनुसूचित क्षेत्र की कुल जनसंख्या 102.79 लाख
      1. अनुसूचित क्षेत्र की कुल जनसंख्या से अनु. जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत 57.09%
      2. प्रदेश की कुल अनुसूचित जनजाति जनसंख्या में अनुसूचित क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत 75.02%
      3. उपयोजना क्षेत्र की कुल अनुसूचित जनजाति जनसंख्या से अनुसूचित क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत 90.50%

Visitor No. : 7413031
Site Developed and Hosted by Alok Shukla