समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
बहुमुखी प्रतिभा की धनी नवाचारी शिक्षिका विभा पाटकर
विभा पाटकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईटोला, ब्लॉक- खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं. वे राज्य की एक उत्कृष्ट एवं नवाचारी शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं. इन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं एवं पढ़ाई के उत्कृष्ट तरीकों का प्रयोग किया है. इन्होंने कोरोना काल में विद्यार्थियों को न केवल ऑनलाइन शिक्षा दी, बल्कि ऑफलाइन शिक्षा और यूट्यूब के माध्यम से भी शिक्षा देने का प्रयास भी किया है, जिसके कारण इन्हें पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल में दिनांक 04/09/2021 को हमारे नायक के रूप में चुना गया था. पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला- राजनांदगांव से उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से 26 जनवरी 2022 को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया. स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजनांदगांव जिले से श्रीमती विभा पाटकर के द्वारा अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया गया और जिले का गौरव बढ़ाया गया. जिला स्तरीय पढ़ई तुंहर दुवार 2.0 व कबाड़ से जुगाड़ में अपने संकुल और विकासखंड खैरागढ़ से बलदेव प्रसाद मिश्र विद्यालय राजनांदगांव में भाग लिया.
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रकाशित "खिलौना संग्रह" नामक पुस्तिका, जिसे प्रदेश की समस्त प्राथमिक शालाओं में वितरित किया गया है, में श्रीमती विभा पाटकर के द्वारा बनाये खिलौने भी प्रकाशित किये गये हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ की ओर से शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया. दिनांक 11 सितंबर 2022 को नोबेल टीचर क्रिएटिव फाउंडेशन की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इन्हें बेस्ट एक्टिविटी टीचर के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नवाचारी गतिविधियां समूह भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक समिति 2022 में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2022 के अंतर्गत "शिक्षा दूत" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान (FLN) में उल्लेखनीय कार्य हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय राजनांदगांव की ओर से सम्मान प्राप्त हुआ है. साथ ही जिला स्तरीय टीएलएम और कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने का भी अवसर प्राप्त हुआ है.
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) नई दिल्ली द्वारा आयोजित विद्यालयी शिक्षा में हस्तकला का समावेश पर 10 दिवसीय कार्यशाला दमोह मध्य प्रदेश में आयोजित हुई थी, जिसमें एससीईआरटी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा श्रीमती विभा पाटकर का चयन हुआ. यहां इन्होंने अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाई. एनसीईआरटी द्वारा तैयार जादुई पिटारा विषय और खिलौना आधारित शिक्षण शास्त्र पर राज्य स्तर पर स्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण रायपुर के डाइट नरदहा में 10 से 12 अगस्त 2023 तक आयोजित हुआ, जिसमें श्रीमती विभा पाटकर ने अपने जिले से प्रतिभाग किया.
शिक्षक दिवस 2023 के अवसर पर परिवहन आवास एवं वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से विशिष्ट प्रतिभा संपन्न शिक्षक के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ. इन्हें विभिन्न संस्थाओं के द्वारा उत्कृष्ट नवाचारी एवं स्मार्ट शिक्षक जैसे पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.