उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

नवाचारी शिक्षि‍का ज्योति शुक्ला

ज्योति शुक्ला शिक्षक (एल०बी०) शासकीय, प्राथमिक शाला ठाकुर दिया कला, विकासखंड पिथौरा, संकुल केंद्र कौहाकुडा, जिला महासमुंद में पदस्थ एक सक्रिय व नवाचारी शिक्षक हैं. वे अपने कार्य को लगन व मेहनत से करते हुए सभी बच्चो के सर्वांगीण विकास करने में लगी हुई हैं. बच्चों को उनकी रुचि अनुसार खेल-खेल में गतिविधि कराते हुए सभी अवधारणाओं को स्पष्ट करती हैं, जिससे कि सभी बच्चे शीघ्र ही सीख लेते हैं. अध्यापन कराते समय बाल केन्द्रित शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देती हैं. बच्चों को स्वंय से करके सीखने के लिए प्रेरित करती हैं. ऐसे उत्साहपूर्ण माहौल में बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीखने व करने को प्रेरित होते हैं.

शिक्षि‍का द्वारा की गई नवाचारी गतिविधियों का विवरण
  1. बिना मात्रा वाले दो अक्षरों के मेल से नये शब्द का निर्माण - गतिविधि में किसी भी कक्षा के बच्चो को गतिविधि के माध्यम से बिना मात्रा वाले दो या से अधिक अक्षरों के मेल से नये शब्द का निर्माण करना और नये बने शब्द के अंतिम अक्षर से 'नये’ शब्द बनाना सिखाया जाता है. जैसे- नर, रस, सब, बस, आदि. इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में नये शब्द निर्माण की क्षमता विकसित होती है.
  2. फूल पत्तियों या बीजों का उपयोग कर गणितीय आकृतियों आकृतियों का निर्माण करना - कक्षा में बच्चों का अलग अलग दल (ग्रुप) बनाकर फूल, पत्तियों, बीजों या कंकड़ के माध्यम से गणित की विभिन्न आकृतियां जैसे, वर्ग, आयत, वृत्त, षटकोण, त्रिभुज आदि को बनवाती हैं. इस गतिविधि के माध्यम से शिक्षक बच्चों में दल चर्चा करना व गणितीय अवधारणा के प्रति समझ विकसित करते हैं.
  3. संक्रिया – खेल-खेल में शिक्षा के अंतर्गत लूडो खेल के डाइस के माध्यम से बच्चों में गणितीय संक्रियाएं, जैसे, जोडना, घटाना, गुणा, भाग, सम, विषम, बराबर, आदि को आसानी से समझा कर गणितीय अवधारणा को शिक्षक के द्वारा स्पष्ट किया जाता है, जिसमे बच्चे भी सहभागी बनते हैं.
  4. TLM का उपयोग – शिक्षि‍का अध्यापन कार्य कराते समय TLM का भरपूर उपयोग करती हैं. बच्चो से अधिक से अधिक गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे बच्चे खुद से करके सीखते हैं. जैसे विलोम शब्द, एक्श.न वर्ड्स आदि.
  5. बैग लेस शनिवार - बैग्लेस शनिवार बच्चों की खुशी का दिन होता है, क्योकि शिक्षि‍का के द्वारा इस दिन जुम्बा योग, 1 मिनट गेम, क्विज आदि करवाया जाता है.
ज्योति जी की उपलब्ध्यिाँ
  1. समाज सेवा एंव सांस्कृतिक विकास समिति ग्राम ठाकुर दियाकला के द्वारा नवाचारी उत्कृट शिक्षक के रूप में नवाजा है.
  2. मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत २०२० ज्योति जी को प्राप्त हुआ है.
  3. वर्ड पावर चैंपियनि‍प की तरफ से शिक्षि‍का के श्रेष्ठ कार्य की सराहना की है.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7679070
Site Developed and Hosted by Alok Shukla