उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

नवाचारी शिक्षक गुलाब कुमार सिन्हा

वनांचल विकासखण्ड मानपुर के ग्राम दिघवाड़ी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दिघवाड़ी के शिक्षक गुलाब कुमार सिन्हा बच्चों को विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता को बहुत ही सरल और सहज तरीके से समझाने के लिए विज्ञान का जादू दिखाकर, विज्ञान का अद्भुत प्रयोग कराके, खेल-खेल में शिक्षा विधि, खेल-खेल में विज्ञान और मनोरंजन के माध्यम से बच्चों को बहुत ही सरल तरीके से समझाते हुए शिक्षा की नई ज्योति जला रहे हैं. विज्ञान के बारे में समझ विकसित कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न कर रहे हैं.

गुलाब सिन्हा जी निम्न नवाचार करके शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं

  1. विज्ञान का जादू, विज्ञान का अद्भुत प्रयोग - सभी बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए तथा विज्ञान के टॉपिक को बहुत ही सरल तरीके से समझाने के लिए और शाला में खुशनुमा तथा शिक्षा का माहौल स्थापित करने के गुलाब कुमार सिन्हा जी विज्ञान का जादू, विज्ञान का अद्भुत प्रयोग कराके बच्चों को पढ़ा रहे हैं. उदहारण - गुब्बारे से कांच के गिलास को कैसे उठाएं, जादू से आग कैसे लगाए, निर्वात उत्पन्न कैसे करें, वायु दाब का प्रयोग, पृष्ठ तनाव, प्रकाश का अपवर्तन, परावर्तन आदि.
  2. स्वयं करके सीखना - सभी स्टूडेंट्स प्रयोगों को स्वयं करके सीख रहे हैं जिससे उनमें स्थाई ज्ञान की प्राप्ति हो रही है. उदाहरण - हमारे चारों तरफ के वातावरण में स्थित विद्युत के सुचालक और कुचालक पदार्थो की पहचान करना, वायु दाब का प्रयोग, अम्ल और क्षार की पहचान करना आदि.
  3. कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन – गुलाब कुमार सिन्हा जी शनिवार बैग लेस डे के दिन बच्चों में सामान्य ज्ञान विकसित करने के लिए कौन बनेगा सैकड़ापति खेल का आयोजन कराते हैं. इस खेल से सभी बच्चे बहुत ही प्रसन्न होकर सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे हैं. इस खेल में विजेता बच्चो को वे ईनाम राशि भी देते हैं. इस खेल का परिणाम यह रहा कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत् हुए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में शाला के स्टूडेंट संस्कार प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
  4. खेल खेल में शिक्षा - सिन्हा सर हर बार नवाचार करके नए नए तरीकों से बच्चों को समझाते हैं। सौरमंडल के सभी ग्रह, उपग्रह को समझाने के लिए बच्चों को ही ग्रह, उपग्रह, प्लूटो, छुद्र ग्रह, सूर्य बनाकर खेल खेल में शिक्षा दे रहे हैं। इसी प्रकार बहुत से टॉपिक को खेल खेल में सिखा रहे हैं.
  5. TLM द्वारा पढ़ाई – गुलाब कुमार जी बच्चों को पढ़ाने के लिए TLM का उपयोग करते हैं.
  6. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी – गुलाब कुमार जी बच्चों को राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य परीक्षा, प्रयास विद्यालय परीक्षा, एकलव्य विद्यालय परीक्षा, सैनिक विद्यालय परीक्षा, नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी करा कर बच्चो की उज्जवल भविष्य का निमार्ण कर रहे हैं.
  7. ENGLISH POEM - अंग्रेजी के Poem कविता को अभिनय करते हुए, गाना गाकर, मनोरंजन की तरह समझाते हैं जिससे बच्चें अंग्रेजी के poem को बहुत ही आसानी से समझ रहें हैं.
  8. पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा - प्रति शनिवार को बच्चे पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा अन्तर्गत बांस हस्त शिल्प कला बांस से निर्मित विभिन्न वस्तुओं जैसे टुकनी, पर्रा, बिजना, चटाई, धुकनी, बाहरी आदि बनाना सीख रहे हैं.
  9. अन्य गतिविधि - पादप उत्तक को समझाने के लिए पेड़ पौधों के पास जाकर समझाते हैं उत्तल दर्पण, अवतल दर्पणके उपयोग को समझाने के लिए वाहनों के पास जाकर समझाते हैं। इसी प्रकार अन्य गतिविधि कराकर बच्चों को एक बहुत अच्छा वातावरण बना रहें हैं.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7744374
Site Developed and Hosted by Alok Shukla