समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
मिलेन्द्र केशरवानी व्दारा शिक्षा में आई.सी.टी. के प्रयोग
मिलेन्द्र केशरवानी अपने विद्यालय मे गणित एवं भौतिक विज्ञान की कक्षा स्मार्ट तकनीक (स्मार्ट क्लास) के माध्यम से लेते हैं. उनका मानना है कि गणित एवं विज्ञान विषय अनुभव का विषय है. हम ICT व TLM तकनीक का उपयोग कर SIMULATION व वास्तविक शिक्षण के माध्यम से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आकर्षक व रोचक बना सकते हैं. उन्होने इन दोनों तकनीकों का उपयोग कर अपने विद्यालय मे outcome को प्राप्त करने का प्रयास किया है.
मिलेन्द्र केशरवानी के नवाचार
- कक्षा शिक्षण मे I.C.T. का उपयोग - विगत 3 वर्षों से PROJECTOR एवं LAPTOP की सहायता से स्मार्ट क्लास ले रहे हैं, जिसमे ICT के विभिन्न टूल्स जैसे – GeoGebra, OLABS, JAVALAB, PHET SIMULATION, POWER POINT, etc. सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कक्षा शिक्षण को वास्तविक शिक्षण मे बदलने का प्रयास करते हैं.
- You Tube Channel के माध्यम से शिक्षा – Physics & Maths smart class by Milendra Kesharwani उनका You Tube Channel है, जिसमे 120 से अधिक educational video हैं, जिसे छात्र देख कर स्वयं सीख सकते हैं. इस channel मे ICT Tools के उपयोग के भी video है जिसे शिक्षक उपयोग करके अपने कक्षा शिक्षण को उपयोगी बना सकते हैं. इसमे उनके वास्तविक शिक्षण का भी वीडियो है जो विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है. channel मे 350 से अधिक subscriber हैं. उनके channel का लिंक है -
https://www.youtube.com/channel/UCtIm1vAHOWjCMJRW9KKuLhQ
- Facebook Page से शिक्षा - Facebook मे Physics smart class नाम से उनका Facebook पेज है, जिसमे educational video देखे जा सकते हैं.
- विद्यालय स्तर मे विज्ञान एवं गणित के model मेले का आयोजन – प्रति वर्ष आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित माडल मेले का आयोजन किया जाता है.
- विद्यालय मे ICT Lab की स्थापना – विगत वर्ष उन्हे समग्र शिक्षा (PFMS) से रु 26000/- प्राप्त हुये थे, जिसमे अपनी कुछ राशि मिलकर विद्यालय मे ICT लैब की स्थापना की. स्मार्ट क्लास मे 3 नग स्पीकर, 3 नग कंप्युटर, तथा एलईडी टीवी हैं जिससे की छात्रों को कंप्युटर शिक्षा मिल सके.
- ICT के अंतर्गत GeoGebra मे उन्होने 50 से भी अधिक मॉडुलो (simulation) तैयार किए हैं तथा पब्लिककेशन किए हैं, जिसे उनके GeoGebra profile मे देखा जा सकता है. इसका उपयोग कोई भी शिक्षक अपने स्मार्ट क्लास मे कर सकता है.
- ICT के माध्यम से शिक्षा को मनोरंजक बनाने के लिए learning app व EDUCANDY app की सहायता से कभी कभी मोबाईल game तैयार कर class के WhatsApp group मे भेजते हैं, जिससे बच्चे उस game को खेलकर विषय वस्तु को सीख सकें.
कोरोना काल मे ICT के नवाचार
- ICT के अंतगतग उन्होने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘पढ़ाई तुंहर दुवार’ के अंतर्गत cgschool.in portal से सत्र 2020-21 मे 287 online class लिये. उनके online class मे पूरे प्रदेश के 7122 छात्र/छात्राओ ने लाभ प्राप्त किया.
- ‘पढ़ाई तुंहर दुवार’ के अंतर्गत cgschool.in portal से सत्र 2021 -22 मे 46 online class लिए जिससे प्रदेश के 536 छात्र/छात्राओ ने लाभ प्राप्त किया.
- कोरोना काल मे उन्होने टीवी केबल के माध्यम से पढ़ाई करायी, जिससे प्रतिदिन 100 – 150 छात्र छात्राओ को लाभ प्राप्त हुआ था.
- उन्होने अपनी क्लास मे augmented reality का उपयोग कर online class को बेहतर बनाने का प्रयास किया.
प्राप्त सम्मान
- इस वर्ष जिला स्तरीय चयन समिति व्दारा उनका चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2023 में हुआ था.
- इस वर्ष नईदुनिया दैनिक समाचार पत्र के व्दारा ज्योतिर्मय सम्मान प्राप्त हुआ है.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.