समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
शिक्षा के लिये निरंतर प्रयासरत रंजीता तुमनचंद साहू
रंजीता तुमनचंद साहू ने शासकीय माध्यमिक शाला लुगे, मगरलोड, जिला धमतरी में 04.02.2009 को पदभार ग्रहण किया. शुरुवात से ही उन्होंने शिक्षा सुधार के लिए विभिन्न प्रयास करना चालू किया.
उनके लक्ष्य हैं
- सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास एवं उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विधार्थियों को प्रेरित करना
- शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने के लिए नवाचारी प्रयोग, नारी सशक्तीकरण
- गरीबी उन्मूलन के लिए प्रयास- आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री उपलब्ध करना
- पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष प्रयास
- जल संरक्षण के लिए प्रयास
- जीवों के प्रति सहानुभूति
- जैविक खेती के लिए समर्पित
विगत वर्षों में किये गए कुछ महत्वपूर्ण और अच्छे कार्यों का संक्षिप्त विवरण
- स्कूल स्तरीय प्रतिभा सम्मान
- प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजित करना
- स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
- कोरोना काल में लगभग 50 किलो पनीर स्वयं बनाकर निशुल्क वितरण किया
- कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, घरेलु शिक्षा
- प्रतिभा सम्मान प्रावीण्य सूची में नाम आने वाले बच्चों को सम्मानित किया
- 105 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट कक्षा शुरू की गई
- पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्य - चन्दन के पौधे रोपण आरंभ किया एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्वयं के खर्चे पर 3000 चन्दन के पौधे निशुल्कः विद्यार्थियों को दिए. अबतक 5000 किलो अमरुद का वितरण निशुल्क विभिन्न विद्यालयों में किया गया. खेत में १००० विभिन्न पौधे लगवाये. अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी ३ एकड़ की खेती में अनेक प्रकार के लगभग १००० पौधे लगाये, जिसमे आम, जाम, निम्बू, अंजीर, आंवला, पपीता, जामुन, बेल, मुनगा, मौसंबी, चन्दन नीम, नारियल, चीकू आदि शामिल हैं.
- जल संरक्षण से संबंधित कार्य - परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर स्वयं के खेत में तालाब का निर्माण किये जिसकी क्षमता ३० लाख लीटर है ताकि बरसात का पानी संरक्षित किया जा सके.
- घर में गौ सेवा, जैविक खाद निर्माण
सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास एवं उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विधार्थियों को प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास
- स्मार्ट क्लास रूम के लिए स्मार्ट Android TV के लिए विशेष प्रयास किया
- ३ वाईट बोर्ड स्कूल में लगाये जिससे बच्चों को पढाने, लिखने, लिखाने, समझाने में बहुत आसानी होती है
- कॉपी, किताब, पेन, ड्राइंग सामान, प्रोजेक्ट सामग्री में प्रतिवर्ष उनके व्दारा सहयोग किया जाता है
- विभिन्न कार्यक्रमों में विजेताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अवार्ड वितरण किया जाता है
- स्कूल में ५ पंखे लगाये गए जिसमे उनके व्दारा सहायता की गई
- स्कूल के रख रखाव स्वच्छता के प्रयास करती रहती हैं
- बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए म्यूजिक सिस्टम लिया गया जिसमे उनका आर्थिक सहयोग रहा
- साज सज्जा के लिए लड़कियों के लिए ड्रेस की उपलब्धता करवाना
- उनके व्दारा गणित वर्णमाला की रचना की गई है जिसमें गणित के विभिन्न अवयव को बच्चों को आसानी से समझने के लिए टीचिंग लर्निंग मटेरियल तैयार की गई है. स्वयं के खर्चे पर अब तक 100 स्कूलों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल, गणित वर्णमाला के फ्लेक्स एवं पैंफ्लेट, कलर प्रिंट 10000 विद्यार्थियों को दिये जा चुके हैं.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.