समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
स्वाति कश्यप की सफलता की कहानी
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘पढ़ाई तुहर दुआर’ प्रारंभ की गयी थी, जिसके अंतर्गत स्वाती ने ब्लॉक स्तर पर ऑनलाईन वर्चुअल क्लास लेना प्रारंभ किया. ‘पढ़ाई तुहर दुआर’ कार्यक्रम को सफल बनाने और इसका लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अपने स्कूल, गांव और आसपास के गांव के स्कूली बच्चों से मोबाइल से सतत् संपर्क किया. गांवो में स्वयं पहुंचकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए बच्चों से संपर्क कर ‘पढ़ाई तुहर दुआर’ पोर्टल की जानकारी देकर ऑनलाइन वर्चुअल क्लास में जुड़ने को प्रेरित किया. साथ ही कोविड-19 से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी.
उनके व्दारा बच्चों को कोविड-19 महामारी के कठिन समय में भी ऑनलाईन और आफलाइन मोहल्ला कक्षा संचालित कर शिक्षा से जोड़कर रखा गया, ताकि बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें. इस दौरान उन्होने पालको से भी घर-घर जाकर संपर्क किया. इसके साथ-साथ बच्चों को गणितीय खेल के माध्यम से शिक्षा प्रदान की ताकि बच्चे खेल-खेल में गणितीय संक्रियाओं को आसानी से समझ सकें.
स्वाति कश्यप की नवाचारी गतिविधियां
- FLN कक्ष का निर्माण
- प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण
- माताओं और समुदाय को स्कूल से जोड़ना
- हाट बाजार का आयोजन
- आज का गुलाब, आज का दीपक और स्टार ऑफ द मंथ कार्यक्रम का आयोजन
स्वाति कश्यप के विशिष्ट अनुभव
- अंगना में शिक्षा कार्यक्रम
- LO's पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ TLM बनाना
- विद्यार्थी विकास सूचकांक बनाना और वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर बनाना
- NAS अंतर्गत आइटम राइटिंग पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना
- PTD 2.0 पठन, लेखन, प्रोजेक्ट निर्माण, हस्त पुस्तिका, गणित विज्ञान प्रदर्शन पर भी महत्वपूर्ण भूमिका
- PTD 3.0 FLN आधारित TLM विकासखंड स्तरीय प्रदर्शन मेला में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय FLM आधारित TLM प्रदर्शन मेला में विकासखंड तखतपुर का प्रतिनिधित्व किया
- गणित खेल और हस्तपुस्तिका निर्माण
स्वाति कश्यप को प्राप्त सम्मान
- कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने हेतु बहुमूल्य सराहनीय एवं अनुकरणीय स्वैच्छिक कार्य हेतु सह सम्मान प्रदत्त
- FLN आधारित TLM प्रतियोगिता में प्रथम ससम्मान प्राप्त
- मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान 2022
- सरदार वल्लभ भाई पटेल शिक्षक सम्मान 2022
- सेवा एक नई पहल विशिष्ट शिक्षक सम्मान 2023
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.