उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

सुशील कुमार पटेल की उपलब्धियां

ऑनलाइन क्लास - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठूनवागांव, वि.ख. कोटा, जिला- बिलासपुर (छ.ग.) के व्याख्याता श्री सुशील कुमार पटेल ने माह अप्रैल 2020 से ही पढ़ई तुंहर दुआर से जुड़कर सिस्को वेबैक्स के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लेना आरंभ कर दिया. इन्होने जिले के अन्य शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास संचालित करने हेतु तकनीकी सहायता भी पहुंचाई. ऑनलाइन क्लास में सिस्को वेबैक्स तथा सीजीस्कूल के माध्यम से अभी तक इनके व्दारा 452 ऑनलाइन कक्षा में 15278 विद्यार्थीगण कक्षा में जुड़ चुके हैं.

ऑगमेंटेड रियलिटी - कक्षा में ऑगमेंटेड रियलिटी वीडियो (मनुष्य के पाचन तंत्र, श्‍वसन तंत्र,उत्सर्जन तंत्र, ह्रदय, चुंबक विभिन्न जीव ,सोलर सिस्टम ,आवर्त सारणी आदि ) का प्रयोग करके कक्षा को रोचक बना रहे हैं. इन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा समागम रायपुर में ऑगमेंटेड रियलिटी में हमारे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. विज्ञान के प्रयोग तथा एक्टिविटी बेस्ड शिक्षा हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी के बच्चों को विज्ञान के प्रयोग (भौतिक,रसायन तथा जीवविज्ञान ) तथा एक्टिविटी के माध्यम से 'शिक्षा दे रहे हैं ।जिससे बच्चे रुचि पूर्वक सीख पा रहे हैं.

अटल टिंकरिंग लैब - अटल टिंकरिंग लैब में सर के मार्गदर्शन से बच्चे सेंसर, ऑडिनो का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट निर्माण कर रहे हैं. प्रमुख प्रोजेक्ट स्मार्ट फार्मिंग सिस्टम, कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग, आईओटी होम ऑटोमेशन सिस्टम, पीआईआर बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम रोबोटिक कंट्रोल बम फ्यूज सिस्टम आदि हैं. इनमें से दो प्रोजेक्ट का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक 2021 के लिए हुआ है. नीति आयोग के द्वारा 85% से अधिक बच्चों के द्वारा क्विज हल करने पर डिजिटल स्कूल का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ. पं.जवाहरलाल नेहरू विज्ञान मेला में कु .स्वाती यादव ने स्मार्ट फार्मिंग सिस्टम मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. एटीएल हेकाथान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

स्वामी विवेकानंद इको क्लब - स्कूल के प्रांगण में सभी बच्चों, शिक्षकों तथा समुदाय के माध्यम से "ऑक्सीजोन" का निर्माण किया है, जो 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल की बात को सार्थक करते हुए फलदार, औषधीय पौधों का रोपण करके देखभाल किया जा रहा है.

मोहल्ला कक्षा का संचालन - श्री सुशील कुमार पटेल पहले ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हाई एवं हायर सेकेंडरी की कक्षा हेतु मोहल्ला क्लास का संचालन प्रारंभ किया.

स्टोरीविवर में कहानियों का प्रकाशन - इनके व्दारा स्टोरीविवर के माध्यम से कहानी बनाना क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद करते हैं, ताकि बच्चे आसानी से कौशल विकास कर सकें,पढ़ने में रुचि उत्पन्न हो सकें. (प्रमुख कहानियां -चुलबुल के पूछी,जंगली परेवा,तीन संगी ,बरसात आदि ) का कार्य प्रारंभ किया है. इस तरह सुशील पटेल के व्दारा अलग-अलग विधाओं के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है.

PTD 2.0 के अंतर्गत हस्तलिखित पुस्तिका,विज्ञान के प्रोजेक्ट, विज्ञान के प्रयोग, गणित, सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए. हस्तलिखित पुस्तिका में कुमारी श्रुति पोर्ते कक्षा 11 वी, कु .आंचल सारीवान ने विज्ञान के प्रयोग में विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान के प्रोजेक्ट में कु .स्वाति यादव कक्षा दसवीं, कु.नीलिमा निर्मलकर (गणित) कु.रंभा कश्यप (सा .वि .) में द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुमारी श्रुति पोर्ते हस्तलिखित पुस्तिका में जिले में प्रथम स्थान तथा विज्ञान के प्रयोग में आंचल शारीवान ने व्द‍ितीय स्थान प्राप्त किया.

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021 - विद्यालय की स्वच्छता के विभिन्न मापदंड पर खरा उतरने के कारण तत्कालीन कलेक्टर महोदय श्री सौरभ कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के कौशिक के व्दारा जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया.

जिला साक्षरता कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार - विश्व साक्षरता दिवस 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट साक्षरता कार्यक्रम हेतु जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल (IAS ) के व्दारा स्कूल को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित.

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस - इसके अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों को विभिन्न प्रोजेक्टर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित
  1. राज्य शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित
  2. पढ़ई तुंहर दुआर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य के 36 शिक्षकों में शामिल कर पुरस्कृत किया गया.
  3. राज्य स्तरीय अक्षय अलंकरण से सम्मानित किया गया.
  4. पढ़ई तुंहर द्वार पोटल में नायक के लिए चयन.
  5. ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास व ब्रुल्ठू के बोल के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित.
  6. उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित.
  7. विज्ञान प्रदर्शनी के लिए राज्य स्तर पर चयनित.
  8. शिक्षक, कला एवं साहित्य अकादमी के व्दारा सम्मानित.
  9. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के व्दारा सम्मानित.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7678997
Site Developed and Hosted by Alok Shukla