समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
मुस्कान पुस्तकालय से साहित्य में बच्चों की रुचि जागृत करने वाले अनिल कुमार शर्मा
=
अनिल कुमार शर्मा ने मुस्कान पुस्तकालय में बच्चों की रूचि जागृत करने के लिए कहानी, कविता, गीत को खरगोश, हाथी, चूहा, शेर आदि के चित्रों पर लिखा. पोस्टर के माध्यम से कविता, कहानी, गीत आदि को पढ़ने व लिखने के लिए प्रेरित किया. मैंने स्वयं कविता, कहानी, गीत की रचना की. साथ में बच्चों और पालकों से भी कविता, कहानी गीत आदि की रचना कराई. आज हमारे स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला गोंडपारा लाखासर में बच्चे कहानी, कविता, गीत बोलते और लिखते हैं. हमारे विद्यालय में कहानी की पुस्तकों की पंजी, बच्चों और पालकों व्दारा कहानी, गीत, कविता पढ़ने वाली पंजी है, जिसमें कौन सी पुस्तक पढ़ी गई, पृष्ठ संख्या क्या है? क्या सीखे? व हस्ताक्षर वाली पंजी है. जिला बिलासपुर में जिला स्तरीय मुस्कान पुस्तकालय प्रदर्शनी में उन्हे प्रथम स्थान मिला और राज्य स्तरीय मुस्कान पुस्तकालय प्रदर्शनी में उन्हे जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.