उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

सुपर थर्टी की तर्ज पर काम करने वाले नवाचारी शिक्षक टिकेश्वर प्रसाद पटेल

वैसे तो गरीबों को कोचिंग देकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी राह आसान करने के लिये सुपर थर्टी के आनंद कुमार का नाम है लेकिन छत्‍तीसगढ़ में एक ऐसा शिक्षक भी है जो इसी तर्ज पर गरीबों को निशुल्क कोचिंग देकर नवोदय एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है. उस शिखक का नाम है - टिकेश्वर पटेल. रायगढ़ जिले के टिकेश्वर पटेल गरीब तथा होनहार छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल, जवाहर उत्कर्ष आदि की प्रवेश परीक्षाओं में चयन की तैयारी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पिछले 12 वर्षों में उनके पढ़ाये 82 बच्चों का नवोदय में, 31 छात्र-छात्राओं का एकलव्य में, 12 छात्र छात्राओं का सैनिक स्कूल में और 6 छात्रों का जवाहर उत्कर्ष में चयन हो चुका है. सत्र 2022-23 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में 27 छात्र/ छात्राओं का चयन हुआ.

प्रतिभा को सही दिशा निर्देश और मार्गदर्शन मिले तो उन्नति के उतम शिखर छू सकते हैं. घरघोड़ा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद पटेल, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुंदरमणी कौंध एवं प्रधान पाठक उदय राम राठिया की सतत् प्रेरणा एवम मार्गदर्शन से ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक शाला चारमार में पढ़ाने वाले शिक्षक टिकेश्वर पटेल की मेहनत एवं लगन के परिणामस्‍वरूप बच्चों की प्रतिभा निखर रही है. शिक्षक पटेल जरूरतमंद बच्चों का टेस्ट लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयन कराने से कोई कसर नहीं छोड़ते. साथ में इन्हें आर्थिक एवं सामाजिक जरूरत की सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7664028
Site Developed and Hosted by Alok Shukla