उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

नव ऊर्जा के साथ समर्पित प्रवीण कुमार काछी

प्रवीण कुमार काछी (सहायक शिक्षक विज्ञान) बिलासपुर जिले के बिल्हा वि.ख. में शास. नवीन प्राथमिक शाला धनुहारपारा (कड़री) संकुल बसहा में अभी डेढ़ साल पहले ही नवनियुक्त हुए और अपनी नव ऊर्जा के साथ आदिवासी बहुल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अपना सर्वोत्तम देने के लिए समर्पित हैं. जहाँ अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति ध्‍यान नहीं देते, वहीं प्रवीण कुमार नई-नई गतिविधियाँ से बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने का कार्य करते हैं. वे इन गतिविधियों को अपने यूट्यूब चैनल में भी डालते हैं, जिससे विद्यार्थियों को पुनः प्रयास कर अधिक सीखने का अवसर मिलता है.

निपुण तराजू - गणितीय संक्रियाओं को समझाने के लिए एक तराजू नुमा TLM का निर्माण कर उससे बच्चों को बुनियादी जोड़, घटाव, गुणा और भाग की संक्रिया सिखायीं जाती हैं.

सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम - सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह नए विषयों पर सारगर्भित जानकारी देने का प्रयास किया है.

बच्चों की उपस्थिति - उन्होंने नए तरीके से बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने का प्रयास किया है. जैसे कि किसी दिन मिठाई के नाम या पक्षी के नाम या जानवरों के नाम, फसलों के नाम आदि के रूप में बच्चे अपनी उपस्थिति को बताते हैं.

इन सभी प्रयासों से वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करते हैं, बल्कि समुदाय के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खासकर जहां शिक्षा की उपलब्धता कम है वहां उनका यह सर्वोत्तम प्रयास और संवेदनशीलता छात्रों के लिए महत्वपूर्ण शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए मददगार है.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7744389
Site Developed and Hosted by Alok Shukla