उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

विभा सोनी व्दारा गतिविधि आधारित विज्ञान शिक्षा की कथा

विभा सोनी आज 18 साल से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजी में पदस्थ हैं. वे 18 सालों से लगातार नए-नए नवाचारों से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं. विज्ञान विषय की शिक्षिका होने के कारण वह बच्चों को नित्य नई गतिविधियों व्दारा आसान तरीके से पढ़ा रही हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नए-नए मॉडल्स का निर्माण करती है. मॉडल्स की लागत बहुत ही काम है.

विभा जी ने विज्ञान कक्ष का निर्माण कर बच्चों को भय मुक्त वातावरण देते हुए विज्ञान विषय के करीब 50 मॉडल्स का निर्माण किया है. विज्ञान कक्ष में आकर बच्चे विज्ञान संबंधी समस्याओं का निराकरण जल्द ही प्राप्त कर लेते हैं. विभा सोनी के प्रोत्साहन से बच्‍चों का इंस्पायर अवार्ड में हुआ, दक्षिण पश्चिम विज्ञान मेला में चयन हुआ, कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी में माडल प्रदर्शित किये, जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल में भी चयन हुआ. विभा जी शाला स्तर पर लगातार ४ सालों से विज्ञान मेला का आयोजन करती रही हैं. शिक्षण कार्य को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, फोटो, वीडियो व्दारा शिक्षण देती आ रही हैं.

विभा सोनी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए मीना मंच का गठन किया है. वे अन्‍य गांवों में जाकर गांव वालों को बालिका शिक्षा के लिए जागरुक कर रही हैं. बच्चों को पॉकसो अधिनियम, बाल अधिकारों की संपूर्ण जानकारी, बाल श्रम, बालिका विवाह, छेड़छाड़ संबंधी जानकारी, कार्यशाला के माध्यम से दे रही हैं. बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को निखारने के लिए कई पत्रिकाओं में उनकी रचनाओं का प्रकाशन किया जा रहा है. किलोल पत्रिका, बालकुंज पत्रिका, नवोदय क्रांति परिवार, भारत उत्तर प्रदेश पत्रिका, संकलन आत्मज अंतरराष्ट्रीय साहित्य परिषद, की पत्रिकाओं में उनके और उनके बच्चों की रचनाओं को स्थान मिल रहा है. विभा सोनी बाल पत्रिका संग्रह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अभिनव शिक्षण तकनीक, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, पोर्टफोलियो, आदि जैसे अनेक कार्यक्रम प्रार्थना सभा में करवाती रही हैं. वे बच्चों के पठन, लेखन, कौशल को विकसित करते हुए रचनात्मक अभिव्यक्ति और संवाद कौशल, को निखारने का प्रयास कर रही हैं.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7744335
Site Developed and Hosted by Alok Shukla