उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

नवाचारी शिक्षिका - राजकुमारी सिन्हा

राजकुमारी सिन्हा जी विद्यार्थियों व विद्यालय के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के नवाचारों के माध्यम से प्रयास करती रहती हैं, जिसका प्रभाव वर्तमान में बच्चों के शैक्षणिक विकास में परिलक्षित हो रहा है. उन्‍होने शून्य निवेश नवाचारों का प्रयोग कर शिक्षण को रुचिकर और सरल बनाने की कोशिश की. इस कार्य हेतु राजकुमारी जी को गणतंत्र दिवस 2022 पर जिला स्तरीय सुपर 36 शिक्षको में सम्मिलित कर सम्मानित किया गया. बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ खेल से जोड़कर सिखाना शुरू किया जिससे गणित की अवधारणाएं बच्‍चो आसानी से समझ सकें. इसी प्रकार विभिन्न ज्यामिति आकृतियों को उकेर कर बच्चों के सीखने-सि‍खाने को सरल बनाया. कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों को 100 दिन अर्थात 14 सप्ताह कार्यक्रम से जोड़ा. विज्ञान के प्रयोग के लिए ‘पढई तुंहर दुआर’ वेबसाइट पर नायक बनने का उन्‍हें अवसर प्राप्त हुआ. जिले में उनके विज्ञान के प्रयोग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

विद्यालय परिसर में किचन गार्डन का निर्माण किया. जिसमे सभी बच्चों को एक समिति बनाकर किचन गार्डन के निर्माण व उसके रखरखाव हेतु जबाबदारी दी गयी, जिससे किचन गार्डन सुरक्षित रहे. इससे यहां लाभ हुआ कि पौधे सुरक्षित होकर अब उनमें सब्जिया तैयार कर मध्याह्न भोजन में उसका उपयोग किया जा रहा है. विद्यालय को इस किचन गार्डन से हरी-हरी सब्जिया प्राप्त होती है जिससे बच्चे ताजी सब्जियो का आनंद लेते हैं.

विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी विद्यार्थियो को स्वच्छता का संदेश देते हुए विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से उन्हें सिखाया कि अपने दैनिक जीवन में किस तरह से अपने आसपास घर विद्यालय को साफ रख सकते हैं. साफ सफाई के अभाव में होने वाले नुकसान व बीमारियो के बारे में जागरूक किया. बच्चे अब स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने दैनिक जीवन में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान देने लगे हैं.

सभी बच्चों में कक्षा अनुरूप दक्षता हासिल करने व लर्निंग आउटकम प्राप्ति के लिए उपचारात्मक गतिविधि कर कक्षानुरूप दक्षता हासिल करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके अच्छे परिणाम प्रत्येक मासिक आंकलन में दिखाई दे रहे हैं.

कक्षा अध्यापन में TLM का प्रयोग करके विषय की अवधारणा को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. TLM के प्रयोग से कक्षा को रुचिकर व समझ आधारित बनाकर बच्चों को समझ विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे बच्चे रुचि लेकर अध्ययन करते हैं.

सुरक्षित शनिवार के तहत प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग विषयो पर बच्चों को गतिविधियो के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक बनाने हेतु प्रयास निरंतर जारी है. आपदा से बचाव, जंगली जानवरों से बचने के तरीके बाल-श्रम व बाल विवाह जैसे विविध विषयो पर गतिविधियो के व्दारा जानकारी तय कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक शनिवार को दी जा रही है.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7663590
Site Developed and Hosted by Alok Shukla