उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

मूलभूत आवश्‍यकताओं पर ज़ोर देने वाली उत्‍कृष्‍ट शिक्षिका - मनीषा खत्री

मनीषा खत्री वर्तमान में प्राचार्य, स्वामी अत्मानंदजी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम् विद्यालय, जगदलपुर के पद पर पदस्‍थ हैं. वर्ष 2015 जब उनकी पदस्थापना नगर निगम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्रभारी प्राचार्य के रूप में हुई तब उस विद्यालय की अवस्था बहुत ही जीर्ण शीर्ण थी. केवल 150 बच्चे वहां पढ़ते थे. उन्‍होने पढ़ाई की गुणवत्ता और आधार संरचना पर फोकस किया. अगले वर्ष दर्ज संख्या बढ़कर 220 हो गई. इसके बाद दर्ज संख्‍या बढ़ती ही गई और 2019 में 405 हो गई. आस पास के सभी स्कूलों के बच्चों ने पढ़ाई की गुणवत्ता देखकर इस स्कूल मे दाखिला ले लिया.

विद्यालय मे 1 ही टूटा-फूटा शैचालय था. उसमे पानी की व्यवस्था तक नही थी. मनीषा जी ने रोटरी क्लब से संपर्क कर के स्कूल की लिए 4 बालिका शैचालय और 4 बालक शौचालय का निर्माण करा दिया. रनिंग वॉटर की सुविधा भी करवा दी. रोटरी क्लब ने इस स्कूल का नाम ‘रोटरी हैप्पी स्कूल’ रख दिया. इसके बाद वे प्रतिवर्ष स्कूल को खेल किट, पुस्‍तकालय, रीडिंग रूम, फर्नीचर इत्यादि देने लगे.

वार्ड पार्षद भी स्कूल मे रुचि दिखाने लगे. वे भी हर वर्ष निर्माण कार्य करवाने लगे. समुदाय एवं पार्षद के सहयोग से स्टेज बनवाया. अगले साल स्टेज की छत बनवायी. विवेकानंद जी की प्रतिमा की स्थापना की. विद्यालय दिनों दिन तरक्की करने लगा. कुछ समय बाद स्‍कूल की बाउंड्री वॉल भी बन गई. नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट का एक्स्टेंशन दे दिया. स्‍कूलपरिसर रात मे भी जगमगाने लगा.

वर्तमान मे यह स्कूल स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप मे जाना जाता है. वार्ड पार्षद ने 3 कंप्यूटर प्रदान किये हैं. 2 कंप्यूटर अभिभावकों ने दिये हैं. पार्षद ने 100 डेस्क-बेंच भी दिये. बोर निर्माण कर के दिया पार्षद निधि से, नाली निर्माण की गई. खेल गतिविधियों में भी बच्चे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुँच रहे है. तनुप्रिया दुत्ता ने कराते मे अबू धाबी मे कांस्य पदक जीता. राष्ट्रीय कला उत्सव 2022 मे भुवनेश्वर मे दिव्‍यांशी ठाकुर ने लोक नृत्य विधा मे प्रदेश का प्रानिधित्व किया. युवा उत्सव 2022 मे आकांशा कुमारी ने वाद विवाद मे बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व किया. इंस्‍पायर अवार्ड 2022 मे इस विद्यालय के 4 बच्चे जिला स्तर पर चयनित हुए. मनीषा जी की कुछ उपलब्धियां यह हैं -


  1. राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक पुरुस्कार 2017
  2. अक्षय शिक्षा प्रबोधक अलंकरण 2018
  3. अक्षय शिक्षा ज्योति अलंकरण 2019
  4. उत्तम सेवाओं हेतु रोटरी पुरुस्कार 2018
  5. SAGES उत्कृष्ट प्राचार्य (मुख्यमंत्री जी व्दारा) 2022
  6. उत्कृष्ट सेवा पुरुस्कार (मुख्यमंत्री जी व्दारा) 2012

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7744366
Site Developed and Hosted by Alok Shukla