उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

चेतनारायण कश्‍यप की रचनात्मक गतिविधियों से विद्यालय को मिली पहचान

कोरिया जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडेली में पदस्थ श्री चेतनारायण कश्यप इतिहास विषय के व्याख्याता हैं. इनके व्दारा विद्यालय में रचनात्मक गतिविधियों से अध्यापन कार्य किया जा रहा है, जिससे छात्रो की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार निरन्तर हो रहा है. विद्यालय में छात्रो को बेहतर कैरियर विकल्पों और सम-सामयिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कैरियर मार्गदर्शन अभिप्रेरणा कार्यक्रम के तहत विषय एवम अन्य सबंधित जानकारी हेतु प्रेरणा क्लास का आयोजन किया जाता है. इसमें अतिथि व्याख्यान के ज़रिये छात्रो को बेहतर जानकारी प्रस्तुत की जाती है.

रचनात्मक गतिविधियां - विद्यालय स्तर पर छात्रो की शैक्षणिक गुणवता के सुधार के लिए छात्रो को समूह में बाँटकर उनको विषयवस्तु दी जाती है. शिक्षकों से परिचर्चा कर कठिन अवधारणाओं को समझाने में सहायता मिलती है, जिससे छात्रो का आत्मविश्वास बढ़ता है.

शिक्षक द्वारा कोरोना काल मे कार्य - व्याख्याता श्री चेतनारायण कश्यप ने कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास लेने के साथ ही छात्रो को मिस्ड कॉल गुरुजी के जरिये अध्यापन कार्य कराया गया. कोरोना काल मे छतीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर में प्रदेश के बेहतरीन शिक्षको के कार्यो पर आधारित हमारे नायक की 50 से अधिक शिक्षकों के ब्लॉग लेखन का कार्य भी इनके व्दारा किया गया है. बच्चों के अध्यापन के लिए storywear.com में बाल कहानियों का अनुवाद किया गया. विद्यालय की गतिविधियों में सम-सामयिक विषयो पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया.

विद्यालय स्तरीय विविध गतिविधियां - शिक्षक द्वारा विद्यालय में आयोजित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता रहती है. इसके अंतर्गत मुख्य रूप से स्वच्‍छता पखवाड़ा कार्यक्रम, स्वीप के कार्यक्रमों के तहत मतदाता जागरूकता, वृक्षारोपण आदि गतिविधियों के ज़रिये छात्रो के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया. विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी एवम सम-सामयिक विषयों पर जानकारी दी है जाती है.

विद्यालय की नई पहचान - सक्रिय शैक्षिक एवम रचनात्मक गतिविधियों की वज़ह से जिले में विद्यालय को एक नई पहचान मिली है. हर वर्ष यहाँ के छात्र जिला स्तर, संभाग और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. छात्रो व्दारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है. विद्यालय के छात्रो की शैक्षणिक गुणवत्ता में भी निरन्तर प्रगति हो रही है.

शिक्षक की उपलब्धि –

  1. जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला.
  2. राष्ट्रीय स्तर पर - द टीचर एप्प में शिक्षक व्दारा की गई कहानी का प्रकाशन हुआ.
  3. उतरप्रदेश के मथुरा में आदर्श शिक्षा रत्न पुरस्‍कार मिला.
  4. वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षा श्री सम्मान प्राप्त हुआ.
  5. 5 सितम्बर 2022, शिक्षक दिवस को राज्य शिक्षक सम्मान (राज्यपाल अवार्ड) राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के हाथों प्राप्त हुआ.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7663542
Site Developed and Hosted by Alok Shukla