उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

साहित्य प्रेमी अनिता मंदिलवार

अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ से व्याख्याता जीवविज्ञान, अनिता मंदिलवार जिन्होंने तीन विषय - जीवविज्ञान, हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्तकोतर के साथ पीजीडीसीए तथा बी.एड. किया है. अनिता जी ‘पढ़ई तुहर दुआर’ के अंतर्गत बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने हेतु लगातार ऑनलाइन पढ़ाई करवाती रहीं हैं. उनकी ऑनलाइन कक्षाओं में में उनके विद्यालय के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ एवं कई राज्यों से बच्चे जुड़ते थे. कई ऐसे विद्यालयों के बच्चे भी जुड़े जहां उस विषय के शिक्षक नहीं थे. उन्होंने इन कक्षाओं का लाभ लिया. अनिता जी अपनी दैनिक कक्षाओं में विज्ञान विषय के अध्यापन में अधिक से अधिक क्रिया विधि, प्रयोग कराकर बच्चों को समझाने का प्रयास करती हैं.

एस.सी.ई.आर.टी., समग्र शिक्षा और रूम टू रीड द्वारा जनवरी 2022 में कक्षा 5 से 8 एवं 9 से 12 के लिए कहानियों की दो पुस्तकों का स्थानीय भाषा में अनुवाद कराया गया. इस कार्य के लिये सितंबर 2022 में राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला के माध्यम से बच्चों के लिए स्टोरी कार्ड लेखन का कार्य चल रहा है. अनिता जी इसमें महत्वरपूर्ण भमिका निभा रही हैं. उन्हो ने नवाचार के लिए टीचर इनोवेशन अवार्ड भी प्राप्त किया है. स्टोरी वीवर पर कक्षा 1 से 5 तक के लिए कहानियों का अनुवाद एवं स्वरचित बच्चों की कहानियों का प्रकाशन किया है.

विद्यालय में इनके मार्गदर्शन में विज्ञान के साथ साथ नृत्य, गीत, नाटक, सेमिनार आदि में बच्चों ने राज्य स्तर पर भी प्रतिभागिता की है. अनिता जी को लगभग 700 सम्मान के साथ अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कृत किया जा चुका है. आकाशवाणी से वाणी सर्टिफिकेट प्राप्त है. आकाशवाणी अंबिकापुर के लिये लगभग तीस रेडियो नाटक, बीस रेडियो रूपक लिखे हैं. उनकी कहानियों, कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी हुआ है. उनकी रचनाएँ गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक आँफ रिकार्डस, आँफिशियल वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हुई हैं. युवा महोत्सव में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले नाटक – ‘प्रायश्चित’ के मंचन (आलेख और अभिनय) के लिये ब्लाक और जिला स्‍तर पर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ महोत्सव में शोध वाचन एवं कविता पाठ के उन्हें लिए पुरस्कृत किया गया है.

49वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 में अनिता जी के मार्गदर्शन में जोन लेवल पर प्रदर्शनी में दो बच्चे चयनित हुए. अनिता मंदिलवार जी के मार्गदर्शन में एनसीईआरटी द्वारा आयोजित फोक डांस में छात्रों को द्वितीय पुरस्कार, एनसीईआरटी द्वारा आयोजित रोल प्ले में बच्चों को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए जिसका आलेख स्वयं मंदिलवार जी ने किया था. स्नातक करने के बाद से आज तक आर्थिक रूप से असक्षम बच्चों को अनिता जी निःशुल्क पढ़ाती हैं.

अनिता जी की विशेष उपलब्धियाँ
  1. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तत्वावधान में होने वाले प्रायोजना प्रदर्शन में मार्गदर्शन शिक्षिका के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र.
  2. रेडियो शैक्षिक कार्यक्रम 'अनुँगूज' में विद्यालय से बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करवाना.
  3. कक्षा शिक्षिका और विषय शिक्षिका के रुप में पालक शिक्षक बैठक में सहभागिता.
  4. शिक्षण को रोचक बनाते हुए कक्षा में प्रश्नावली, समूह चर्चा, पोस्टर, चित्रों, सेमिनार के माध्यम से पठन-पाठन.
  5. बेकार प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यालय में बच्चों की सहायता से प्लास्टिक बाटल गार्डेन का निर्माण किया.
  6. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मार्गदर्शिका शिक्षिका के रूप में कार्य.
  7. इंस्पारयर अवार्ड में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में कार्य किया.
  8. विदयालय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संचालक की भूमिका निभायी
  9. प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7729112
Site Developed and Hosted by Alok Shukla