समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
ऑन लाइन कक्षाएं लेने वाले अंतोष कुमार खंडेलवाल
मार्च 2020 में कोरोना वायरस अपने चरम पर था. देशभर के शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे. ऐसी विकट परिस्थिति में कुछ शिक्षकों ने अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन किया. इनमें एक नाम उल्लेखनीय है. अंतोष कुमार खंडेलवाल (व्याख्याता-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे, ब्लॉक-पलारी) ने उत्कृष्ट कार्य किया. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो यह सोचकर उन्होने घर-घर जाकर बच्चों के पालकों से सम्पर्क किया और उन्हें बच्चों की पढ़ाई के बावत बताया. साथ ही साथ अपने विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों के मोबाइल नम्बर को सीजी स्कूल पोर्टल में पंजीकृत किया और उनके मोबाइल में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए एप्स इंस्टाल किया. शुरुआत में बहुत कम बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक हुए पर समय के अनुसार देखते ही देखते लगातार बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में रुचि लेने लगे. अपने स्कूल के बच्चों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चे उनके क्लास में जुड़कर पढ़ाई करने लगे.
अंतोष कुमार खंडेलवाल जी ने कोरोना काल के भयावह परिस्थिति में विगत दो वर्षों में 2020-21 में 90,400 छात्र-छात्राओं को और 2021-22 में 71,000 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई कराकर इन बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ा. व्याख्याता अंतोष कुमार खंडेलवाल जी द्वारा पढ़ाए गए बच्चे माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर आज विदेशों में अपना नाम कर रहे हैं.
अंतोष कुमार खंडेलवाल जी कोरोनाकाल मे सुबह दो कालखंड और शाम को दो कालखंड अध्यापन कराकर बीच की समयावधि में विद्यालय जाकर बच्चों के अंकसूची प्रदाय, स्थानांतरण प्रमाण पत्र वितरण, छात्र-छात्राओं के अगली क्लास में प्रवेश,असान्यमेंट और बोर्ड परीक्षा में पंजीयन और बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य करते थे. उनके द्वारा ऑनलाइन क्लास में कक्षा 10 वीं में हिंदी विषय और सामाजिक विज्ञान विषय कक्षा 11वीं में हिंदी और राजनीति विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं में राजनीति विज्ञान विषय का अध्य्यापन कार्य कराया गया. उनका कोरोनाकाल मे यह कार्य वास्तव में अविस्मरणीय है. उनके इस कार्य से छात्र-छात्रा, पालकगण,जनप्रतिनिधिगण और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण हमेशा अंतोष कुमार खंडेलवाल का प्रशंसा करते रहते हैं.
उनकी एक छात्रा ने उन्हें बड़ा मार्मिक पत्र लिखा है तो इस प्रकार है – ‘‘सर जी सबसे पहले तो मैं आप को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपसे हमें इस कोरोना काल में आनलाइन के माध्यम से पढ़ने का मौका मिला आपका आनलाइन क्लास में निरन्तर अप्रैल माह से पढ़ाई कर रहे हैं. सर, आप के पाठ्यक्रम पढ़ाने का तरीका बहुत ही अच्छा और प्रशंसनीय है. आप विषयों के सभी टापिक को बहुत ही सरलता से समझा देते हैं. जिससे हमें उस टापिक को समझने में आसानी होती है. आप समय-समय पर क्लास में बच्चों कि सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रश्न भी पूछा करते हैं, जिससे हमारे आनलाइन क्लास में सभी की समान सक्रियता बनी रहती है. हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आपसे पढ़ने का अवसर मिला और आशा करती हूं कि आप इसी तरह हमें आगे भी उचित मार्गदर्शन देते रहेंगे. - आपकी प्रिय छात्रा, ललिता साहू, कक्षा-10वी, शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर (नया) जिला- कबीरधाम (छ.ग.).’’
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.