उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

मेहनत और लगन की पर्याय प्रिया दुबे

प्रिया दुबे प्राथमिक विद्यालय बिंझपुर, संकुल सलोरा क, विकासखंड कटघोरा, जिला कोरबा में कार्यरत हैं. वे राज्य स्तरीय इंडक्शन ट्रेनिंग में मास्टवर ट्रेनर के रूप में कार्य कर चुकी हैं. नेशनल लेवल का 2 बार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं. ब्लॉक व जिला डाइट में सत्र 2019 से लगातार उन्हें प्रशिक्षण देने में शामिल किया जाता है.

उन्होने शासकीय सेवा में दिसंबर 2007 में जॉइन किया था. उन्हें सेवा देते 16 साल हो चुके हैं. उन्हें बच्चों पास रहना अच्छा लगता है, इसलिए उनके मनोभाव को समझकर उनकी अवधारणा को परिपूर्ण करना चाहती हैं. पहली पोस्टिंग प्राथमिक शाला गांगपुर में हुई थी. वहां उनहोने लगभग 15 साल काम किया. वहाँ के हर घर, हर पालक, हर व्यक्ति से उनका जुड़ाव बहुत ही अधिक था. सामुदायिक सहभागिता में वहाँ खूब सहयोग मिला. स्कूल में किचन गार्डन, इको क्लब, वृक्षारोपण में खूब कार्य हुआ. स्कूल की पुरानी बिल्डिंग बहुत ही जर्जर हो चुकी थी. उसे डिस्मेंटल भी गांव के सहयोग से ही किया गया. फिर पुरानी बिल्डिंग की जगह पर नया स्कूल भवन पंचायत से स्वीक्रत किया गया. स्कूल बाउंड्रीवाल का कार्य भी किया गया. स्कूल के शौचालय में पानी व पाइप लाइन का कार्य भी किया गया. सिंटेक्स की टंकी, बर्तन व हाथ धोने के लिए नल कनेक्शन भी समुदाय की ओर से ही हुआ. मध्यान्ह भोजन के लिए बर्तन व दरी भी समुदाय से ही प्राप्त हुई. वे वहाँ बी.एल.ओ. का कार्य भी करती थीं, इसलिए उनका जन सम्पर्क भी बहुत ज्यादा था.

एन.टी.पी.सी. व राज्य से स्कूल को एवं प्रिया जी को अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं. नवोदय विद्यालय के चयन के लिए प्रति रविवार को अतिरिक्त क्लास भी प्रति वर्ष चलाया जाता है. प्रिया जी ने कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास व पढ़ाई तुंहर दुवार में प्रतिदिन बच्चों की पढ़ाई जारी रखी.

अभी वर्तमान में उनकी पदस्थापना प्राथमिक शाला बिंझपुर में प्रधान पाठक पद पर हुई है. यहाँ भी सभी प्रयास जारी हैं. 2019 से अनवरत जो भी राज्य स्तरीय प्रशिक्षण हो रहे है जैसे एन.ई.पी. 2020, एफ;एल.एन., बालवाड़ी, स्कूल रेडीनेस, अंगना में शिक्षा, सरल कार्यक्रम, असर सर्वे आदि, सभी मे प्रिया जी की भूमिका अग्रणी रहती है.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7663599
Site Developed and Hosted by Alok Shukla